img

[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : बरसात में चलने लायक नहीं बची जटहां बाजार-खिरकिया मार्ग के निर्माण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरंगी यादव के नेतृत्व में शनिवार की सुबह पड़री पिपरपांती चौराहे पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खिरकिया से जटहा बाजार जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश के दौरान सड़क के गड्ढों में जल भराव होने से चलना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत की गई परंतु अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार सुबह 11 बजे जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव के नेतृत्व में लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। बजरंगी ने कहा कि भैरोगंज से सोनवल होते हुए खिरकिया तक सड़क चलने लायक नहीं है। कई बार अफसरों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस दौरान अभिनव यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव ,भागवत उपाध्याय, सुखल निषाद, उमा गुप्ता, ध्रुव साहनी, शैलेश यादव, रामवीर, चंदन जायसवाल, मेराज अली, गोविंद अमित, उमेश उपाध्याय, उपेंद्र कुमार, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।