img

कुशीनगर में  जश्न-ए-आजादी  को लेकर मनेगा स्वतंत्रता दिवस 
पडरौना,कुशीनगर : देश की आजादी का जश्न मनाने पडरौना बाजार में तिरंगे की दुकानें सज उठी थी। पडरौना शहर के कोतवाली चौक पर सजी दुकान पर स्माल फ्लैग से लेकर विभिन्न साइज में तिरंगा उपलब्ध   रहा। तिरंगा पट़्टी,तिरंगा हैंड बैंड,बैज तिरंगा,तिरंगा टोपी आदि की जबरस्त युवा और बच्चों में मांग रही। बच्चों पर देश प्रेम छाया हुआ था। आजादी का जश्न मनाने को युवा और बच्चे तिरंगा खरीद रहे थे। वहीं विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा भी तिरंगे की खरीदारी की जा रही थी। हर किसी पर देश भक्ति का रंग चढ़ा हुआ था।
पंद्रह अगस्त को देश की आजादी का स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया  जा रहा है। देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है। शहीदों की याद में स्कूल, कालेजों में देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम इस कोरोनावायरस के चलते नही होंगे। शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस बार स्कूल, कालेजों में बंद हैं । पडरौना शहर के तिलक चौक से लेकर कोतवाली चौक व सुभाष चौक के आलावा कसया मोड़ पर सजी तिरंगे की दुकानों में विभिन्न साइज में तिरंगा उपलब्ध रहा। बच्चों को सबसे अधिक स्माल फ्लैग पसंद आ रहा था । हैंड बैंड तिरंगे की मांग रही। युवाओं में तिरंगा पट्टी और तिरंगा टोपी पसंद की जा रही थी। बैज तिरंगे भी पसंद किया जा रहा था। पंद्रह रुपये से लेकर सौ रुपये में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध बिका।