Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में दबंगों ने असहाय परिवार को बेरहमी से पीटा और घर...

कुशीनगर में दबंगों ने असहाय परिवार को बेरहमी से पीटा और घर में मौजूद दो बच्चियों के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास

55
0

कुशीनगर में दबंगों ने असहाय परिवार को बेरहमी से पीटा और घर में मौजूद दो बच्चियों के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : बरवा पूर्दिल जड़हा गांव मे एक परिवार को दंबगो द्वारा बेरहमी से पिटाई करने व दो नाबालिग बच्चियों के साथ अर्धनग्न कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। घायलों को जिला अस्पताल मे जारी है। पीड़ित पक्ष के तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौंरंगिया थाना क्षेत्र के बरवा पूर्दिल जड़हा गांव मे शनिवार दोपहर बाद फारुक अंसारी का पुत्र 14 बर्षीय सुहेल गांव के सरकारी राशन के दुकान पर राशन लेने गया था। जहां पहले से गांव के ही कुछ युवक खड़े थे। सुहेल राशन के लाइन मे खड़ा था।उसी दौड़ान उक्त युवको द्वारा उसे पिछे से धक्का दिया गया। जब वह विरोध किया तो उसे लोहे के पंच सहित लात घुसो से मारपीटकर उसका पैर तोड़ दिया और जब युवक चिल्लाने लगा तो वे सब मौके से भाग निकले।इसकी सूचना मिलते ही घर के परिजन पहुच गए और घायल को तत्काल घर ले आये। पीडित के घर के बगल सड़क पर आरोपी युवकों के परिजन टहल रहे थे।

घायल युवक के पिता जब उनसे शिकायत किया तो उल्टे ही उनके द्वारा गाली दिया जाने लगा।और फिर अपने लड़को को बुलाकर घर मे घुस कर घायल के दो भाई ,मां व पिता को मारने पिटने लगे। जिन्हे छुड़ाने आई 12 बर्षीय व 10 बर्षीय नाबालिग बच्चियों को भी उक्त युवकों ने बख्शा नही गया।और उनका बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया।बच्चियों को अर्धनग्न करते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बच्चियों द्वारा चिखने चिल्लाने पर उक्त युवक भाग खड़ा हुए। पीडित ने घायल पत्नि व दो बच्चों को उपचार के जिला अस्पताल ले गया।जहां उनका उपचार जारी है। पीडित पक्ष के तरफ से तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।