img

[object Promise]

कुशीनगर : देश में फैले कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन व अनलॉक के क्रम में   सोमवार को पडरौना कोतवाली में धर्म गुरुओं की बैठक हुई । इस दौरान तय किया गया कि मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारा,गिरजाघर आदि सभी धर्मस्थलों में एक साथ 5 लोग ही पूजा नमाज कर सकेंगे । हालांकि यदि किसी ने इस मामले में लापरवाही बरती तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

धर्मस्थलों पर भीड़ के क्रम में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ तो उसे बाकी लोगों में कोरोना का वायरस फैलने का खतरा है । इसलिए अभी शुरुआत में सिर्फ 5 लोगों को ही धर्मस्थल अथवा मस्जिद में जाने की इजाजत दी जाएगी । बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रामकेश यादव ने किया ‌। जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर फूल चंद कन्नौजिया,पडरौना कोतवली के इंसपेक्टर पवन कुमार सिंह , ताहिर हाफिज़ ने अपने विचार व्यक्त किए ।