पडरौना,कुशीनगर : बरसात आते ही सड़कों की हालत बद से बदतर हो जाती है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से सड़कों पर जलजमाव होना आम बात है। वही पडरौना शहर में की कई सड़कें एक माह से उपेक्षित पड़ी हैं जिस कारण उक्त सड़कों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
पडरौना नगर के अंबे चौक से डॉक्टर एके सिंह के हॉस्पिटल तक जाने वाली सड़क पर लगे जलजमाव व कीचड़ में मोहल्ले वासियों ने धान रोप विरोध जताया। घुटने भर पानी में दर्जनों युवकों ने सड़क पर धान रोपाई कर लोगों में धनंजय पांडेय,मनोज तिवारी,राम नवल गुप्ता, गोलूशुक्ला,श्यामलाल,सुशील मिश्रा,अंकित मिश्रा,कृष्णा सिंह, अजय सिंह,संदीप गुप्ता,विनोद तिवारी,सतेन्द्र चौरसिया,धर्मेंद्र सिंह आदि ने सड़क पर धान के बिचड़े रोप विरोध प्रदर्शित किया।
इस मुहल्ले के लोगों के अनुसार सड़क पर इतनी जलजमाव हो चुकी है कि प्रत्येक दिन 3-5 इसमें गिर रहे हैं। लेकिन इस ओर ना तो किसी सभासद और नगर चेयरमैन जनप्रतिनिधि ने ध्यान दे रहे है ।