उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के चंदरपुर गाँव के सामने 730 राष्टीय राजमार्ग पर गत दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की नीयत से चलाई गोली का शिकार हुए कोतवाली पडरौना के बहादुरगंज निवासी कृष्णा वर्मा भले ही बदमाशों को दबोचने के बाद गोली लगने के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के दशा में जीवन और मौत के मुंह से जूझ रहा है,ऐसे में एक सर्राफा व्यापारी होने के नाते उसके इलाज में लगभग पांच लाख रुपए लगने की बात सामने आ रही है,जबकि कृष्णा की आर्थिक स्थिति से उस लायक नहीं है कि अपना समुचित इलाज करा सके । वही कृष्णा के इस दुख की घड़ी में सर्राफा से जुड़े पडरौना व रामकोला क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारी चंदा लगाकर इलाज कराने के लिए मदद को आगे आए हैं ।
गौरतलब हो कि गत दिनों रामकोला थानाक्षेत्र के गोबरही बाजार से अपनी सोने चांदी की दुकान बंदकर और कई बहनों की ज्वेलरी जो उसके वहां बनने हेतु जमा की गई थी उसको सहेज कर अपनी बाइक की डिक्की में डाल कर जैसे ही अपने गाँव जाने के लिए निकला आगे चलकर उसे बदमाशो ने गोली का शिकार बना लिया था। गोली लूट की नीयत से मारी गयी थी,दो गोली खाने के बाद भी कृष्णा विचलित नही हुआ और सोने चांदी के उन जेवर के लिए बदमाशो से भिड़ गया जिसको रखने के लिए तमाम बहनों और माताओ ने उसपर विश्वास किया था। कृष्णा अपनी जान की बाजी लगाकर उस विश्वास को बचा लिया।
सदियों पहले किसी ने उस गांव का नाम बहादुरगंज रखा होगा जिस गांव का निवासी 28 साल का कृष्णा वर्मा है,शायद गांव का नाम बहादुरगंज रखने वाले ने ये सोचा भी नही होगा कि एक दिन इसी गांव का बच्चा बहादुर निकलेगा। हम प्रणाम करते है कृष्णा के बहादुरी का,और ईश्वर से प्राथना करते है वो जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो भगवान उसकी रक्षा करे। आप सबकी दुआओ की भी उसको जरूरत है।