img

[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : रक्षाबंधन और ईदउल अजहा को लेकर रविवार को कोतवाली पडरौना थाने परिसर में शांति समिति की बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर पडरौना पवन सिंह ने की। इस मौके पर सीओ सदर फूलचंद कनौजिया ने कहा इस बार के बकरा ईद का त्यौहार पर बड़े पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी,अगर इसकी आवेलना करने वाले की कोशिश की गई तो पुलिस उसके साथ सख्ती बरतने के साथ पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजने का काम करेंगे।

जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस त्योहार पर लोग सिर्फ पांच लोग ही एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे। इतना ही नहीं बिना मास्क के इस त्यौहार के दिन कोई भी युवा बच्चे नौजवान बेवजह चौराहों पर झुंड की शक्ल में दिखाई दिए तो उससे भी पुलिस सख्ती से निपटने कार्य करेगी । इसके अलावा बारी बारी मस्जिद में केवल 5-5 की संख्या में ही नमाज पढ़ सकते हैं। मस्जिद के मस्जिद के इमाम ओ के पास सैनिटाइज व मास्क हर हाल में मौजूद रखेंगे। सिर्फ छोटे पशुओं का ही इस पर्व के दिन कुर्बानी दी जाएगी। घर से निकलने के दौरान मास्क व हेलमेट निकलने पर जोर दिया ।

ईद उल अजहा का पर्व बलिदान का त्यौहार है। इस पर्व को अमन चैन के साथ मनाएं। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो। बैठक में लोगों से कहा गया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का उपयोग समाज में अशांति फैलाने के लिए कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जाएगें।
बैठक में उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार,नागेंद्र सिंह आलोक यादव,जैदी खान, सभासद चंदन जयसवाल,लिंकन सिंह,जाहिद अली,आफताब सिद्दीकी,जलालु अंसारी, इसमोहम्मद बाबू खान,हसमुद्दीन, सलाउद्दीन,एबाब्दुल्लाह अहमद, साबिर अली,मौलाना मोहम्मद अनवर,गुलाम मुस्तफा,अहमद राजा,ग्राम प्रधान मोहम्मद सलीम, एजाज अहमद,शाहिद हाफि जी, मुमताज अहमद,सलाउद्दीन सिद्धकी,शाहबाद अंसारी समेत आदि लोग मौजूद रहे।