img

[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर। लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को पूरे जिले बंदी रही। नाममात्र के लोग आते-जाते दिखे। प्रमुख चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही थी। हेलमेट और मास्क न लगाने वाले बाइक चालकों का चालान भी काटा। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकले।
पडरौना नगर के ओंकारवाटिका कॉलोनी, तिलक नगर, तुलसी आवासीय कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, अंबेडकरनगर, साहबगंज, कानू टोला, जगदीशपुरम कॉलोनी, छावनी पूर्वी, कन्नौजिया वार्ड सहित कई मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पहले तो प्रशासन ने इन मोहल्लों में जाने वाले मार्गों को सील कराया, लेकिन मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ने के कारण 21 जुलाई को प्रशासन ने पडरौना शहर में 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया। इसके अलावा शनिवार व रविवार को प्रदेश सरकार की तरफ से लॉक डाउन है। इसके चलते रविवार को पूरे जिले में सन्नाटा रहा।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। रविवार को पडरौना नगर के छावनी, मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पुल, कठकुइयां रोड, सुभाष चौक, अंबे चौक, बलुचहां चुंगी और बावली चौक पर पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग कर बाइक चालकों को रोका और आने-जाने का कारण पूछा। हेलमेट और मास्क न लगाने वालों का चालान भी काटा। इसके अलावा कसया, हाटा, कप्तागनंज, रामकोला, खड्डा, दुदही, सेवरही, फाजिलनगर, तमकुहीराज आदि कस्बों में भी सन्नाटा