उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर।पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रतनवा निवासी पत्रकार सुनील तिवारी की खेत में खड़ी गन्ने की फसल को किसी रंजिश बस गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा काट कर गिरा दिया गया है। बताया जाता है कि बताया जाता है कि गन्ने की फसल की कीमत लगभग ₹100000 होगी, इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मुकामी थाने की पुलिस को तो तहरीर सौप कार्रवाई का मांग किया है।
गांव निवासी एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी ने मिश्रौली पुलिस चौकी प्रभारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में जिक्र किया है कि गांव के ही थोड़ी दूरी पर एक लगभग 3 एकड़ का गन्ने का प्लाट है उसमें पत्रकार द्वारा गन्ने की बुवाई की गई है गांव के ही एक व्यक्ति ने रंजिश बश बारिश होने के समय प्लाट के बीचो बीच में जाकर लगभग 15 कठे गन्ने की फसल को काटकर गिरा दिया है। इस बात की जानकारी जब पत्रकार को मिली तो वह खेत में जाकर देखें तो दंग रह गए और इस घटना की सूचना तत्काल मोबाइल फोन से पुलिस को दी तथा एक लिखित रूप से तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का मांग किया है। अन्यथा की दशा में आंदोलन की राह पकड़ने कोई भी होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।