[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश राय की सुपुत्री पर्णिका राय ने आईसीएससी बोर्ड के इंटर की परीक्षा में नगर के सेंट थ्रेसेस स्कूल में 97 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास कर विद्यालय ही नहीं बल्कि कुशीनगर जनपद का नाम रौशन किया है ।
कुशीनगर : वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश राय की सुपुत्री पर्णिका राय ने आईसीएससी बोर्ड के इंटर की परीक्षा में नगर के सेंट थ्रेसेस स्कूल में 97 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास कर विद्यालय ही नहीं बल्कि कुशीनगर जनपद का नाम रौशन किया है ।
परिक्षा पास करने वाली पर्णिका राय ने बताया कि आगे की पहली तैयारी नीट की परीक्षा में बैठना है। साथ ही चिकित्सक बनकर जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत कुछ करने की उसके मन में इच्छा है । पर्णिका ने अपने सभी गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि वह 11वीं और 12 वीं के परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी ट्यूटर का सहयोग नही लिया,घर पर ही एक निश्चित समय के साथ पढ़ाई की और पूरी तैयारी किया । बता दें कि उक्त विद्यालय में अभी तक 95 प्रतिशत अंक से कम ही परिक्षार्थी ला सके थे,कोई भी परिक्षार्थी 97 अंक नहीं ला पाया था ।
यहां यह भी बता दें कि हाइस्कूल में उसने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था । परिणाम आने के बाद पर्णिका के बाबा मार्कण्डेय राय, पिता सूर्य प्रकाश राय, माता अनीता राय और भाई आदर्श पराशर ने मिठाई खिलाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।