कुशीनगर : जिले के कसया फोरलेन स्थित बरवा जंगल के निकट ढाबा के सामने सोमवार की भोर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी और एंबुलेंस के परखचे उड़ गए। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। सोमवार की भोर में लगभग चार बजे बिहार के सीवान जिले के धवरहरा से मरीज लेकर गोरखपुर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बरवा जंगल में ढाबा के सामने फोरलेन पार कर रहे व्यक्ति को चपेट में ले लिया।
वह टेलर चालक और सहारनपुर का निवासी बताया जा रहा है। इसके बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। एंबुलेंस में सवार उषा देवी (45), दूधनाथ सिंह (65), उषा देवी के पति हिमांशु सिंह (46) और संजीत सिंह (26) गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को कसया सीएचसी भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उषा और दूधनाथ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल एक व्यक्ति को एंबुलेंस से गोरखपुर ले जाया जा रहा था।
एसओ रामआशीष सिंह यादव ने बताया कि हादसे में मरने वाला व्यक्ति ट्रेलर चालक और सहारनपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।