[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : दिल्ली से लौटे पडरौना के जिस युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है,वह युवक तीन दिन पहले सीएमओ कार्यालय में करीब एक घंटे तक बैठा रहा। इस दौरान कर्मचारियों से भी उसने काफी देर तक बातचीत की। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।
हालांकि, कर्मचारी इस बात का हवाला दे रहे हैं कि जब युवक कार्यालय में पहुंचा तो साफ-सफाई के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। सभी कर्मी मॉस्क पहने हुए थे। अब अगर संपर्क में आने वाले किसी कर्मचारी में कोरोना से संदिग्ध लक्षण मिलता है तो स्वास्थ्य विभाग उसकी भी जांच कराएगा।
दिल्ली के एक न्यूज चैनल में काम करने वाला युवक एक सप्ताह पहले अपनी मां को दिल्ली ले जाने के लिए पडरौना शहर के गांधी नगर में स्थित अपने घर आया था। जिस चैनल में वह काम करता है, वहां का निर्देश है कि महानगर छोड़ते वक्त कोरोना की जांच करानी होगी और ऑफिस आने से पहले भी जांच कराकर रिपोर्ट दिखानी होगी। इसी सिलसिले में वह पडरौना आने के बाद शनिवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचा। न्यूज चैनल में काम करने के नाते युवक के कई परिचित कार्यालय में मिल गए। कर्मचारियों के कक्ष में बैठकर युवक ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। इधर, सैंपल देने के बाद युवक अपनी मां के साथ रविवार को निजी गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
सोमवार की दोपहर बाद युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। फिर क्या था, युवक से बातचीत करने वाले सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूरे दिन दफ्तर में इसी बात की चर्चा थी कि युवक किस-किस के संपर्क में आया है। दूसरी ओर संक्रमित युवक से मुलाकात करने वाले कर्मचारियों का तर्क है कि जब युवक कार्यालय में पहुंचा था तो उस वक्त साफ-सफाई के अलावा सभी कर्मचारी मॉस्क पहने हुए थे। सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर ही बातचीत की गई। युवक के जाने के बाद भी जहां वह बैठा था, उसे सेनिटाइज कराया गया।
छह दिन बाद लिया जाएगा सैंपल,कार्यालय आने से रोका
सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जब युवक आया था तो उसके संक्रमित होने की जानकारी किसी को नहीं थी। उसी दिन उसने सैंपल दिया। युवक के अनुसार उसे ड्यूटी पर लौटने से पहले जांच करानी थी। यह रिपोर्ट देने के बाद ही उसकी कंपनी उसे दोबारा काम पर आने देगी। जो भी कर्मचारी संक्रमित युवक के संपर्क में आए हैं, उन्हें कार्यालय आने से रोक दिया गया है। संपर्क में आने वाले कर्मचारी होम क्वारंटीन में रहेंगे। छह दिन बाद इन कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।