img

[object Promise]
पडरौना,कुशीनगर : देश मे फैले कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जन नेता अजय कुमार लल्लू को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया अत्यंत ही निंदनीय है कांग्रेस पार्टी,उत्तर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आक्रोश में है ।
इस सिलसिले में अपने ही दरवाजे पर धरना दे रहे कुशीनगर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता शाबिर अली ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है इसके चलते लगाए गए लॉकडौन से लाखों प्रवासी मजदूर किसान और असंगठित छेत्र में काम करने वाले मजदूर अत्यंत दुःख व पीड़ा में है ये जिस तरह से भूख,घर और गांव लौटने की मार्मिक तस्वीरे व वीडियो देश की आत्मा को आहत कर रही है ।
इन प्रवासी मजदूरों को इनके घर तक पहुचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक हजार बसें  चलाने निर्णय लिया गया जिसको प्रदेश की हठधर्मिता में चलते मंजूरी नही दी गई,इसका विरोध करने पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया और जेल भेजा गया ,गत 21 मई से लखनऊ जेल में निरुद्ध है जो उत्तर प्रदेश की तानाशाही पूर्ण रवैये को उजागर करता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि इनको जल्द रिहा नही किया गया तो हम संवैधानिक तरीके से लॉकडौन का पालन करते हुए आंदोलन करने पे बाध्य होंगे ।