img

कानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 10 हजार पार कर गया। शनिवार और रविवार दो दिन मिलाकर 462 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं, कोरोना की चपेट में आए 4 और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उधर, कोविड हॉस्पिटलों से 413 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी तरह 518 होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद स्वस्थ हुए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 10569 हो गए हैं, उसमें से 324 की मौत हो चुकी है, जबकि 6228 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 4017 हैं।

कोरोना से चार की मौत, 462 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा 10569
 जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से 6228 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों में 4017 एक्टिव केस हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक शनिवार को सुजातगंज की 23 वर्षीय महिला, हरबंस मोहाल के 72 वर्षीय पुरुष, जाजमऊ गौशाला के 65 वर्षीय पुरुष, रामादेवी के 52 वर्षीय पुरुष, जाजमऊ के 66 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर के 60 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर के 80 वर्षीय पुरुष व कसिगांव के 37 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। रविवार को नानकारी के 70 वर्षीय, रतनलाल नगर के 63 वर्षीय, साकेत नगर के 47 वर्षीय व बिधनू के 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।