img

[object Promise]

सीतापुर। किसी भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर उन्हें क्वारेंटाइन कराया जाए, साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया जाए। इसके अलावा बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति का भी अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे क्वारेंटीन कराया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कैंप कार्यालय में आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। सब्जी मंडी में फैले संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वहां संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंडी सचिव को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। डीएम ने मंडी परिसर में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने पर मंडी सचिव को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्रों के लाभान्वित होने की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन एवं धारा 144 के प्राविधानों को सख्ती से लागू कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाये तथा यदि कोई प्राविधानों का उल्लघंन करते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंडलायुक्त के निर्देशों के क्रम में जिले में तत्काल 4000 हजार सर्विलांस टीमों का गठन कर उन्हें थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाए। कार्यालयों से छुट्टी लेकर बाहर जाने वालों का विवरण रखने तथा वापस आने पर उचित स्क्रीनिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। साथ ही कार्यालयों में सावधानी बरतने को कहा। परिवहन विभाग के एआरएम को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बसें सीधे बस स्टाप पर यात्रियों को उतारें, रास्ते में न उतारें जिससे उनका विवरण रखा जा सके। जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतें अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें ले। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। हाथों को लगातार साबुन – पानी से धुलते रहें तथा मास्क का प्रयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।