img

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

[object Promise]

सुलतानपुर 03 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की समस्त 986 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीम द्वारा 05 से 15 जुलाई के मध्य कोविड-19 के लाक्षणिक व्यक्तियों के चिह्मांकन हेतु डोर-टू-डोर सर्वे किया जाना है। सर्वेक्षण कार्य हेतु 755 टीमों की तैनाती की गयी है, जो समस्त ग्राम पंचायतों का डोर-टू-डोर वास्तविक सर्वे कर लाक्षणिक व्यक्तियों को चिह्मित करेंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से कोविड-19 सर्वेकर्ता टीम को 05 जुलाई के पूर्व पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करायें तथा समयान्तर्गत कार्य निष्पादन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से सहयोग प्राप्त करें। टीम हेतु अन्य सुरक्षा उपकरण/सामग्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेकर्ता टीम की तहसील स्तर पर बैठक कराकर उन्हें सर्वे से सम्बन्धित स्पष्ट एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करें, जिससे कार्य के समय किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो और वास्तविक रिपोर्ट तैयार हो सके।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि यदि हमनें यह सर्वे वास्तविक एवं समग्र रूप में समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया तो कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफल होंगे। वर्तमान मौसम अन्य रोगों के संक्रमण के अनुकूल है अतः हमें अतिरिक्त सावधानी के साथ अपने कार्य को पूर्णता प्रदान करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रभाकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डॉ0 वरून एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।