Report Sandeep pandey
रायबरेली- ब्राह्मण समाज महासभा रायबरेली द्वारा डाक्टर्स डे पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए ,अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से लोगों की जान बचाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। जिससे डाॅ बीरबल, डाॅ जे के लाल, डाॅ बृजेश सिंह, डाॅ संदीप पाठक, डाॅ डी पी सरोज, डाॅ एम पी सिंह,डाॅ शिव कुमार, डाॅ रेनू चौधरी, डाॅ तौहिदा एवं अन्य डाक्टर्स को सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष आशीष पाठक ने स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित कर ब्राह्मण समाज महासभा रायबरेली अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा । इस अवसर पर डा शिव कुमार ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन के सदस्य सदैव सेवा कार्य तो करते ही हैं लेकिन आज कोरोना से लड़ कर समाज की सेवा करने वाले डाक्टरों को सम्मानित कर चिकित्सकों का जो हौसला बढ़ाया है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
आशीष पाठक ने कोविड-19 में जिला चिकित्सालय की शानदार व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में जिला अस्पताल का कोई भी डाक्टर कोरोना वायरस से पाज़िटिव नहीं हुआ तथा कोरोना के मरीजों को ठीक करने में डाक्टरों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। आगे कहा कि कोई भी डाक्टर कभी सेवानिवृत्त नही होता और आज का दिन चिकित्सको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।बस डाक्टरों का उत्साह बनाये रखिये डाक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते है। भगवान तो हमें एक बार जीवन देते है पर डाक्टर हमारे अमूल्य जीवन को बार -बार बचाते है।डॉक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, उन्हें जीवनदाता कहा जाता है।
डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 1जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। देश के प्रसिद्ध चिकित्सक भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज महासभा रायबरेली के युवा जिलाध्यक्ष मंजूल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ऐश्वर्य मिश्रा, जिला मंत्री सचिन मिश्रा, अक्षय शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव मिश्रा राजा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।