रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर। मा0 मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी द्वारा पं ० राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समीक्षा बैठक को गई। मा० मंत्री जी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से टी०वी० तथा कोविड - 19 से संबंधित फैसलिटी क्वारंटाइन सेन्टर, सैम्पलिंग, दवाओं एवं उपकरणों कि उपलब्धता, ओपीडी के संचालन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की व्यवस्था तथा अस्पतालों में स्वछता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अवगत कराया कि एंटिजन टेस्टिंग का कार्य हो रहा है। आप लोगों की सक्रियता के कारण ही कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में हम काफी हद तक सफल रहे हैं। हमें कोरॉना के साथ - साथ संचारी रोगों मलेरिया, फाइलेरिया, स्वाइनफ्लू , न्यूमोनिया आदि की रोकथाम एवं उपचार करना है। मा ० मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी प्रकार के अस्पतालों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर मा ० विधायक सुल्तानपुर सूर्यभान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ ० आर ०ए० वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ० सीबीएन त्रिपाठी सहित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित रहे।