कानपुर। पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बांट कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया है। आम जनता को जब इस बात की भनक लगी कि कल्यानपुर के एक पेट्रोल पंप पर 12 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है, तो बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाकर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंच गए। इस बीच इंटक कार्यकर्ता समेत जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गई। कल्यानपुर पुलिस ने इंटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 20 से 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
बुधवार को कल्यानपुर के ब्रह्मदेव चौराहे पर इंटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मार्तोलिया के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया था। इंटक कार्यकर्ताओं ने एक पेट्रोल पंप पर आम जनता को 12 रुपये लीटर प्रति लीटर पेट्रोल देने का बैनर लगा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। इसके बाद पेट्रोल लेने वालों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। दरसल एक घंटे तक ही 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने का कार्यक्रम था। इसका लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए।
महामारी अधिनियम में एफआईआर दर्ज
कल्यानपुर पुलिस ने देररात इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मार्तोलिया समेत 20 से 25 कार्यकर्ताओं पर महामारी अधिनियम और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने संबंधी धाराओं में एफआईदर्ज की है। वहीं इंटक का कहना है कि एफआईआर और पुलिस का डर दिखाने वाली सरकार के सामने हम झुकने वाले नहीं है। हम लोग आम जनता और मजदूरों के हक के लिए लड़ने वाले हैं। इसके लिए सरकार जो भी सजा देना चाहे दे सकती है, लेकिन हम इसी तरह से समाज के हित के लिए अवाज उठाते रहेंगे।
‘आम जनता की कमर टूट चुकी है’
इंटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मार्तोलिया के मुताबिक हम लोग पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं। केंद्र सरकार जिस तरह से दिन-प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। उससे किसानों, मजदूरों, छात्रों और आम लोगों की कमर टूट चुकी है। सरकार लगातार 20 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है।
‘सोशल डिस्टेंसिंग में ऊपर नीचे होता रहता है’
राष्टीय उपाध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों ने किसानों, मजदूरों, छात्रों को 12रुपये लीटर पेट्रोल देने का फैसला किया। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को कुछ राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में रही बात सोशल डिस्टेंसिंग की तो सभी लोग अपने हिसाब से रख रहे है। शुरू से लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चल रहे है थोड़ा बहुत तो ऊपर नीचे तो होता ही रहता है। हर इंसान समझदार है, सोशल डिस्टेंसिंग बनाना उनकी जिम्मेदारी है।
12 रुपये लीटर पेट्रोल
उन्होंने कहा कि 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल एक घंटे तक आम जनता को दिया जाएगा। एक घंटे में जितनी भी गाड़ियां आएंगी सभी में पेट्रोल भरवाया जाएगा। जब तक सरकार पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेगी, हमारा संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा। लॉकडाउन में लोगों की कमर टूट चुकी है, किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस बर्बाद हो गया।