[object Promise]
अमन साहू
कौशाम्बी । वार्ड नंबर 9 अझुवा मे दशहरे मेले मे आने वाले लोग जय भोले सेवा संस्थान द्वारा बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ जल पान एवं चाय की नि:शुल्क व्यवस्था का जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग भाजपा एंव सांसद प्रतिनिधि करन सिंह एंव चौकी इंचार्ज अझुवा अखिलेश सिंह यादव ने फीता काटकर किया ।
कार्यक्रम संचालन संतोष जोशी बूथ अध्यक्ष भाजपा ने किया कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रदीप अग्रहारी जी की उपस्थिति सभी लोगो ने सहरना की । कार्यक्रम मे शारदा प्रप्रसाद शचीन कुमार आदि लोग रहे मौजूद ।