उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा विन्दवलिया के बाड़ी टोला निवासी शहीद सैनिक शैलेश कुशवाहा के परिजन को भाजपा नेता पवन राव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । जबकि पिछले चार वर्षो से खटीक टोला मुसहर वस्ती में श्री राव के द्वारा टोले में तिरंगा फहराया जाता है, इस मौके पर श्री राव ने कहा शहीदों और स्वतंत्रता-सेनानियों का पुन्य-स्मरण करते हुए हम यह दुहराते हैं कि स्वतंत्रता,समता और बंधुत्व पूरे मानव-समाज के सर्वोच्च आदर्श हैं,इनकी गरिमामय आजीविका,न्यायपूर्ण जीवन,नैतिकता-आधारित समाज व्यवस्था और प्रकृति के साथ स्वस्थ सह-अस्तित्व प्रत्येक स्त्री-पुरुष की जन्मसिद्ध जरूरतें हैं । आगे कहा कि अंग्रेजों की दो सदी लम्बी गुलामी से मिली मुक्ति से शुरू राष्ट्रनिर्माण यात्रा से अपने को जोड़ते हुए हम जानते हैं कि जेंडर,जाति,वर्ग,धर्म और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव फैलाना राष्ट्रीय आंदोलन के लक्ष्यों के विपरीत है.हमारे संविधान का अपमान है.देश की एकता और देशहित के लिए घातक हैं.
इसलिए आज़ादी की 1847 से 1947 तक की शानदार लड़ाई के वारिसों के रूप में हम संकल्प करते हैं कि अपने निजी जीवन और सार्वजनिक आचरण में सदैव सदाचार और सद्भाव का पालन करेंगे.वंचित समाज के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान युवा नेता अमित यादव पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कुन्दन राव,मदन यादव,नितीश यादव, अनिल,पन्नेलाल कुशवाहा, नीतीश,छठ्ठू मौर्या,फागु प्रसाद, उमेश कुशवाहा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।