रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती तथा पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने कोविड-19 लाकडाउन के दृष्टिगत शहर स्थित शाहगंज पुलिस चौकी, बाधमण्डी, दरियापुर, कृष्णानगर, खैराबाद, पंचरस्ता चौराहा आदि मोहल्लों में फ्लैग मार्च कर लाउड हेलर के माध्यम से लाकडाउन से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देते हुए आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील किया है कि आज राज 10 बजे से 13 जुलाई, 2020 को प्रातः 05 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त समस्त कार्यालय, समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। इसके लिये किसी को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य टीमें थर्मामीटर, अल्टीमीटर एवं सेनेटाइजर के साथ स्वास्थ्य जॉच हेतु डोर-टू-डोर जायेंगी और आपका स्वास्थ्य जॉच करेंगी। प्रशासन द्वारा पूर्व सावधानियाँ बरती जा रहीं हैं। अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन सड़कों पर भ्रमण कर लाकडाउन का अनुपालन करायेंगे। फिर भी यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल आदि मौजूद रहे।