img

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि सम्प्रति कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जनपद सुलतानपुर भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। संपूर्ण शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जन सामान्य के जीवन रक्षा के लिये कोविड-19 का संक्रमण संकुचित किया जाना/रोका जाना आवश्यक हो गया है। अतः जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों से अपील की जाती है कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 से संबंधित लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, सांस फूलना, बदन दर्द आदि के जरा भी लक्षण पाये जाते हैं, तो बिना चिकित्सीय परामर्श के स्वयं अपने से दवा न लें, तत्काल इसे गंभीरता से लेते हुए एकीकृत आपदा नियंत्रण कक्ष (इन्ट्रीग्रेटेड कोविड-19 कन्ट्रोल रूम) *नं0 05362-240203/05362-220189/05362-220654* अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर के द्वारा स्थापित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम *नं0 05362-231211* पर सूचित करें, ताकि तत्काल जांच कराकर आपकी जान बचायी जा सके। इसके अतिरिक्त सभी सी०एच०सी० जिला चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजेन टेस्ट बूथ स्थापित किये गये हैं, जहाँ आप स्वंय जाकर टेस्ट करा सकते हैं। जांच में देरी होने पर स्थिति गंभीर होने की प्रबल संभावना होती है। किसी व्यक्ति के अन्दर उक्त लक्षण के आधार पर कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने पर शासन द्वारा *होम आइसोलेशन* की भी व्यवस्था है। पुनः सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि उपरोक्तानुसार किसी भी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर *उसे छिपायें नहीं,* बल्कि जनपद में बनाये गये एन्टीजेन टेस्ट बूथ पर तत्काल जाकर कोविड-19 की जांच करायें ताकि कोविड-19 के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके तथा इस महामारी से बचा जा सके। कोविड कन्ट्रोल रूम में सूचना देकर स्वयं के जान

  • माल और अपने परिवार को इस महामारी से बचाएं। प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

Help us to save you!