रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज प्रातः 10:05 पर कलेक्ट्रेट परिसर व विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें एलबीसी चंद्रशेखर शुक्ला, आयुध लिपिक नीरज मोर्य, खनन लिपिक अनिल पाल, सीआरए रामचंद्र, डिस्पैचर धर्मेंद्र वर्मा, डीएलआरसी बृजेश कुमार व न्याय सहायक दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। भूलेख के निरीक्षण के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था तथा अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे के बगल पान मसाला खाकर थूका पाए जाने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड राघवराम कश्यप तथा राम लुटावन से जानकारी ली लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इनके स्थान पर नए होमगार्डों की तैनाती तथा आज का वेतन रोकने हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए समस्त कर्मचारियों का जिलाधिकारी ने आज का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।