रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर 22 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण हेतु कन्टेनमेन्ट जोन में किये जा रहे प्रभावी उपायों एवं लाकडाउन की स्थिति का आज अचानक भ्रमण कर जायजा लिया। तत्पश्चात सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से तैयार कराये जा रहे विवरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने हेतु अमहट स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जा पहुँची। जहाँ पर उन्होंने सर्वप्रथम कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना और क्रियाशीलता का अवलोकन किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी को समस्त आगन्तुकों की थर्मल स्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर से ऑक्सीजन की जॉच एवं उनको सेनेटाइज करने तथा सबका विवरण तैयार रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सर्वे टीम द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अलग-अलग उपलब्ध कराये गये विवरण की प्रविष्टि एवं रिपोर्टिंग की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त की। कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिला प्रतिरंक्षण अधिकारी/प्रभारी कन्टेनमेन्ट जोन डॉ0 ए0 एन0 राय, प्रशिक्षण एवं मुत्यु सम्परीक्षा प्रभारी डॉ0 राम आसरे एवं नगरीय क्षेत्र प्रभारी डॉ0 लालजी को कठोर चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये। उन्हांने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त लाक्षणिक एवं गैर लाक्षणिक व्यक्तियों के सम्पूर्ण विवरण आज सायं 05 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 तथा के0एन0आई0 पी0 एस0एस0 आदि के विस्तृत विवरण के साथ ही निजी अस्पतालों के विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।