मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद में तालाबों की खुदाई एवं जल संरक्षण का कार्य प्रगति पर।
रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी। मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में तालाब की खुदाई एवं जल संरक्षण का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई स्थित सैम्बसी ग्राम में तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब की खुदाई कर उसमें पानी भरवाने के निर्देश दिए तथा तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने बताया कि तालाबों की खुदाई से जहां एक और सरकारी भूमि सुरक्षित हो रही है वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान जन सामान्य को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज पूरे जनपद में लगभग 72099 मनरेगा श्रमिक कार्य कर रहे हैं अभी तक 1304895 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं तथा मनरेगा श्रमिकों को अभी तक ₹ 24 करोड़ 38 लाख 65 हजार का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत 682 ग्राम पंचायतों में से 677 ग्राम पंचायतों में वर्तमान में 2618 तालाबों की खुदाई का कार्य चल रहा है। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुदाई की जा रही है तथा सभी जगह मास्क, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।