रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज कन्टेनमेण्ट जोन पाल्हनपुर विकास खण्ड भदैयाॅ, तहसील लम्भुआ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम पाल्हनपुर के एक कि0मी0 की परिधि में वैरीकेटिंग कर सील कर दिया गया है। पाल्हनपुर ग्राम में राज कुमार दूबे कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिनकों कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में रखकर समुचित इलाज हो रहा है। इनके परिवार के 07 लोगों की जाॅच हेतु सैम्पल भेजा गया है जिन्हें फैसेलिटी क्वारंटाइन कराया गया है तथा पूरे कन्टेनमेण्ट जोन को सेनेटाइज कराते हुए सावधानी एवं सर्तकता के लिये निगरानी समिति लगायी गयी है। होम क्वारंटाइन का फ्लायर लगाया गया है। कन्टेनमेण्ट जोन पाल्हनपुर में 15 लोग अन्य राज्यों से आये हुए हैं, जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग करके होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि निगरानी समिति के सदस्य अपने दायित्व का पालन करें, बाहर से किसी व्यक्ति को गाॅव में प्रवेश न होने दें। निगरानी समिति यह भी सुनिश्चित करें कि लोग होम क्वारंटाइन नियमों का अनुपालन करें तथा किसी विपरीत स्थिति की सूचना से तत्काल प्रशासन को अवगत करायें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयाॅ अनुराग पाण्डेय, ग्राम प्रधान पाल्हनपुर आदि उपस्थित रहे।