लखनऊ। शहर में कोरोना का प्रसार जारी है। वायरस जीआरपी-आरपीएफ के जवानों पर भी हमलावर है। सोमवार को नौ जवानों समेत 16 में कोरोना की पुष्टि हुई। राजधानी में सात मई को कोरोना पर ब्रेक लगा था। इस दिन एक भी मरीज संक्रमित नहीं पाया गया। इसके बाद से वायरस का हमला जारी है।
सोमवार को 16 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इनमें नौ जीआरपी के जवान हैं। इसके अलावा एक न्यू हैदराबाद और एक बारूदखाना निवासी मरीज है। इसके अलावा शाम को आई रिपोर्ट में पांच मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें चिनहट सीएचसी के संक्रमित कर्मचारी के तीन दोस्त शामिल हैं। एक जीआरपी जवान की बेटी है। पांचवां दिल्ली से लौटा कृष्णा नगर निवासी कामगार है।
शहर में 396 हो गए मरीज
ऐसे में शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 396 हो गई है। वहीं, एक मरीज आरपीएफ जवान के परिवार की महिला है। सीएमओ कार्यालय में इसको संक्रमित दर्ज किया गया। इसकी रिपोर्ट रविवार रात को ही पॉजिटिव आई गई थी।
बारूदखाना और पारा में दुर्गा मंदिर क्षेत्र नए हॉटस्पॉट
अब तक गोलागंज से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। ऐसे में गोलागंज का बारूदखाना और पारा स्थित दुर्गा मंदिर क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। दोनों नए इलाकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। लक्षणों के आधार पर परिवार के सदस्य व मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी।
नौ हजार लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया
सीएमओ की टीम ने 2239 घरों में सर्वे किया। यहां 9978 लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया गया। वहीं, 291 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।