img

[object Promise]

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ शहर पर आज टिड्डी दल ने भी अपना कहर बरपाया। करीब छह किलोमीटर लम्बा टिड्डी दल उन्नाव के रास्ते लखनऊ में घुसा। करीब आधे एक घंटे तक लखनऊ से होता हुआ टिड्डी दल बाराबंकी पहुंचा। जहां टिड्डियों ने खेतों पर आक्रमण कर दिया। किसान खेतों में थाली बजाकर बचाव करने में जुट गए।

किसान थाली बजाकर कर रहे बचाव

टिड्डी दल लखनऊ जनपद के चिनहट से होते हुए बाराबंकी की सीमा में प्रवेश कर गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेंदुआ, गंज बस्ती, खसपरिया, माती सहित कई गांवों में यह दल मंडराता देखा गया है। ग्रामीण थाली और बर्तन बजाकर इन्हें भागने में जुटे हुए हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरण बाजपेई ने बताया कि टिड्डी दल रेदुआ से पल्हरी की ओर गई हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अलर्ट रहने को कहा है।

लखनऊ में प्रवेश करने वाले इस लम्बे टिड्डी दल ने पहले मैंगों बेल्ट काकोरी के साथ ही बक्शी का तालाब में कहर ढाया। लोग घर की छतों के साथ खेत में शोर मचाने लगे। इसके बाद ठाकुरगंज होकर यह दल सीतापुर रोड क्षेत्र में घूमा। शहर के बालागंज, त्रिवेणी नगर, अलीगंज, ठाकुरगंज तथा मुफ्तीगंज क्षेत्र में टिड्डियों ने प्रवेश किया। टिड्डी का बहुत बड़ा दल यहां के विकास नगर में भी पहुंचा। इनके कहर से मडियांव, जानकीपुरम समेत आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों में दुबके रहे।

काकोरी कस्बा के काकोरी ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कठिंगरा, बड़ा गांव, मदारपुर तथा सकरा में इनका दल काफी देर तक मंडराता रहा। काकोरी में यह बड़ा टिड्डी दल लगभग छह किलोमीटर लम्बा देखा गया। यहां पर कृषि विभाग के कर्मचारी इनको भगाने के लिए थाली,ढोल व मजीरा लेकर मुस्तैद थे। बड़ी संख्या में लोग तालियां बजाकर शोर मचा रहे थे। राजधानी में टिड्डियों के दल ने धावा बोला। सीतापुर रोड पर टिड्डिया पहुंची। डालीगंज से मड़ियांव तक आसमान में टिड्डियों का दल दिखाई दिया। फसलों को बचाने के लिए लोग थाली बजाकर उन्हें भगाते दिखे।

प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल ने रविवार को भी धावा बोला। भोर के साथ आगे बढ़े टिड्डी दलों ने दर्जनों गांवों में फसलों पर हमला किया। फर्रूखाबाद से आया टिड्डी दल शनिवार रात दो टुकड़ों में बंट गया। उधर, बहराइच व श्रावस्ती होते हुए टिड्डियों का दल रविवार सुबह बलरामपुर पहुंच गया। टिड्डियों के दल के पहुंचने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई। किसान बचाव के लिए परिवार के साथ खेतों में जुट गए।

भोर के साथ आगे बढ़े टिड्डी दलों ने दर्जनों गांवों में फसलों पर हमला किया। कृषि रक्षकों और किसानों ने दिनभर इन्हें भगाने के उपाय किए। छोटे-छोटे हिस्सों में बंटे टिड्डी दल अब एक नहीं अनेक हैं। हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, मैनपुरी, एटा, बहराइच और श्रावस्ती समेत प्रदेश के विभिन्न जिले टिड्डी दल से आक्रांत रहे। दरअसल, मानसून में रेगिस्तानी टिड्डियां और सक्रिय हो गई हैं। इससे समस्या बढ़ सकती है।

फर्रुखाबाद से हरपालपुर, सांडी होते हुए हरदोई के आसमान में टिड्डी दल मंडराता दिखा। हरदोई से सीतापुर पहुंचा टिड्डी दल करीब 200 गांवों से गुजरा। बहराइच के रुपईडीहा, महसी, शिवपुर, तेजवापुर, मिहींपुरवा समेत अन्य ब्लॉकों में पहुंच गया। वहीं श्रावस्ती के गिलौला के बाद रतनापुर, सोनवा से होते हुए भिनगा में फसलों को नुकसान पहुंचाने लगा है।

परेशान किसानों ने थालियां, घंटा व ड्रम बजाकर टिड्डियों को भगाया। कृषि रक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर पहले से अलर्ट जारी है। सभी बीटीएम, एटीएम व अन्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

हरदोई में दो टुकड़ों में बंटा टिड्डी दल, फसलों को नुकसान

फर्रूखाबाद से आया टिड्डी दल शनिवार रात में दो टुकड़ों में बंट गया। एक दल बावन विकास खंड के लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम पकरी, धर्मपुर, सोनेपुर के बगीचों में रुका था, जबकि दूसरा दल लखनऊ रोड पर मदारा के बाग में रुका था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने रसायन का छिड़काव कराया था। इसके बावजूद सुबह होते ही टिड्डी दल ने फसलों पर हमला कर दिया। बावन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में टिड्डी दल के पहुंचने पर ग्रामीण उन्हें भगाने के लिए ढोलक, थाली समेत ड्रम बजाकर शोर मचा रहे हैं। इसी तरह लखनऊ रोड के मदारा से निकलकर टिड्डी दल ने खेतुई समेत कई गांवों में हमला किया है। किसान टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। कई गांवों में डिट्टी दल के हमले से फसल को भारी नुकसान होने के आसार हैं।

बलरामपुर पहुंचा टिड्डियों का दल, भगाने में जुटे किसान

टिड्डी दल बहराइच व श्रावस्ती से होते हुए पहले बलरामपुर नगर पहुंचा। अचलापुर, सेखुइया, कोयलरा गांव में लोगों ने शोर कर भगाने का प्रयास किया। इसके बाद हरैया सतघरवा ब्लॉक के भगता, इमिलिया, मणिपुर, भरहापारा, भक्ता व सोनपुर गांव पहुच गया। टिड्डियों का दल पेड़ों बैठ गया। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने में जुटा है। किसान थाली, डिब्बा बजाकर भगाने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में टिड्डियों के हमले को देखते हुए कृषि महकमा अलर्ट हो गया है। कृषि विभाग का दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हो गया है। जिला कृषि मंजीत कुमार ने बताया कि जिले में टिड्डियों का दल पहुंच चुका है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। विभाग की टीम हरैया व तुलसीपुर में मुस्तैद है। भगाने का प्रयास किया जा रहा है।