img

कानपुर रसूलाबाद के निभू गांव निवासी ट्रक चालक संदीप पाल की हत्या करने के बाद हत्यारों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से फांसी पर लटका दिया गया। संदीप के हाथ गमछे से व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। स्वजनों ने किसी भी दुश्मनी से इन्कार किया है।

ट्रक चालक की हत्या करने के बाद हाथ पैर बांधकर शव को पेड़ पर लटकाया
शाम को घर से निकला था सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला शव।

निभू निवासी श्याम सुंदर पाल का 25 वर्षीय पुत्र ट्रक चालक संदीप पाल लॉकडाउन से घर पर ही रह रहा था। शुक्रवार शाम छह बजे वह अपने घर के मवेशियों को सानी चारा करके निकला था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो घरवाले उसको रात भर ढूंढ़ते रहे। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने निभू गांव से कठिउरा जाने वाले मार्ग पर जामुन के पेड़ से उसका शव लटके देखा। जानकारी पर परिवार वाले भी पहुंचे।

शव देखकर स्वजन में कोहराम मच गया। युवक की मफलर से फांसी लगी थी, जबकि हाथ गमछे व पैर रस्सी से बंधे थे। हत्यारों ने हत्या के बाद को शव को पेड़ पर लटकाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। एएसपी अनूप कुमार व थाना प्रभारी सुखबीर यादव ने परिवार से पूछताछ की, जिसमे उन्होंने कोई रंजिश से इन्कार किया। एएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा। आशंका है गला दबाकर हत्या की गई।