img

डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के बचाव हेतु नगर पंचायतों में सर्विलान्स टीम एवं जनपद के नगर पालिका में आर0आर0टी0 की बैठक हुई आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के बचाव हेतु नगर पंचायतों में सर्विलान्स टीम एवं जनपद के नगर पालिका में आर0आर0टी0 की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 19 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत दोस्तपुर, कादीपुर व कोईरीपुर के 31 वार्डों में 31 सर्विलान्स टीम का गठन हुआ। सभी सर्विलान्स टीम को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक घर में जाकर उपलब्ध कराये गये रजिस्टर में सूचना भरेंगे। उस रजिस्टर में को-मॉर्बिड (सुगर, उक्त रक्तचाप, कैंसर, गर्भवती महिलाएं) यह प्रक्रिया अनवरत रूप से चलती रहेगी।जिलाधिकारी ने रैपिड रिस्पान्स टीम (आर0आर0टी0) की गठित 28 टीमों को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में पाजिटिव केस की सूचना डाक्टर आकर्ष से प्राप्त होने के उपरान्त अपने-अपने क्षेत्रों में एएनएम के साथ भ्रमण करेंगे और बीमारी के अनुसार होम आइसोलेशन, एल-1 एवं एल-2 में इलाज हेतु भेजेंगे। 28 टीमों में 13 टीम ग्रामीण क्षेत्रों में 03 टीम नगर पंचायतों में तथा अवशेष 12 नगर पालिका क्षेत्रों में कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम एक दिन के अन्तराल पर पाजिटिव केस के निरीक्षण के लिये एएनएम के साथ जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित प्रभारी चिकित्साधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।