img

[object Promise]

किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही……डीएम।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद करने व अन्य अनिमियता पाये जाने पर केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश।

[object Promise]

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड निहालगढ़, जगदीशपुर के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस वर्ष का लक्ष्य 08 हजार कुंटल निर्धारित है परंतु अब तक कुल 16 किसानों से मात्र एक हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें से 08 किसानों को 09 लाख 48 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद करने, निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाए जाने, केंद्र से एफसीआई गोदाम तक डिलीवरी ना करने, स्टॉक रजिस्टर बाइक में रखने, केंद्र से दूर बैठकर काम करने तथा पूछने पर संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव को निलंबित कर उनके स्थान पर अन्य नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मौके पर पकड़ते हुए उनसे पूछताछ करने के निर्देश एसओ जगदीशपुर को दिए। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद सीधे किसानों से की जाए किसी भी दलाल/बिचौलिए के माध्यम से खरीद करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।