रिपोर्ट:हर्ष यादव
हाईस्कूल के 14 व इंटरमीडिएट के 16 छात्र-छात्राएं सम्मानित।
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 में जनपद में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें हाई स्कूल के 14 व इंटरमीडिएट के 16 छात्र-छात्राएं शामिल थे। जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में कोशिश हमेशा आगे बढ़ने की करनी चाहिए यह आपके जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है इसीलिए अभी से लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसी के हिसाब से कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि समस्याएं सभी के जीवन में आती हैं परंतु उनसे लड़ते हुए हमें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है सभी कार्य अनुशासित रहकर करें। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ टैलेंट होता है बस जरूरत होती है उसे बाहर निकालने की। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 और 12 के बाद बच्चों को भविष्य बनाने का रास्ता खुल जाता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि पूरी मेहनत और मनोबल के साथ पढ़ाई करें, अपने माता-पिता व गुरुजनों का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करते रहें, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में जनपद को अभूतपूर्व सफलता दिलाने वाले प्रधानाध्यापकों को भी जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा आगे भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील किया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, प्रधानाध्यापकगण व मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।