रिपोर्ट:हर्ष यादव
कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, कुल 30 ग्राम अवैध स्मैक व चोरी के 02 अदद सोलर पैनल व चोरी करने के उपकरण रिंच आदि तथा चोरी करने में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद
मुसाफिरखाना/अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व प्र0नि0 अवधेश कुमार थाना मुसाफिरखाना के निकट नेतृत्व में दिनांक 30.07.2020 को उ0नि0 गिरिजेश प्रताप नरायण मिश्र थाना मुसाफिखाना मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सड़क के किनारे लगे सोलर पैनल को चोरी से खोलकर ले जाते हुए 03 अभियुक्त 1.सुरेश पासी पुत्र हरीराम पासी 2.राज कुमार पुत्र हरीराम 3.राम सागर उर्फ सागर पुत्र राजेन्द्र कुमार को हाईवे पर बड़ी नहर के पास से समय करीब 11:45 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुरेश पासी के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक व चोरी की एक अदद सोलर पैनल, अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक व चोरी का एक अदद सोलर पैनल तथा अभियुक्त रामसागर उर्फ सागर के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक बैग में 03 अदद पाना रिंच, 02 अदद गुटका , 01 अदद लोहे की रॉड, तथा मौके पर खड़ी पिकअप संख्या यूपी 33 एटी 9803 से 30-30 ली0 के 04 अदद प्लास्टिक की केन बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग इसी उपकरण रिंच आदि का प्रयोग करके खड़ी गाडियों से डीजल की चोरी व सड़क के किनारे लगे सोलर पैनल की चोरी करते हैं । पिकअप के कागज मांगने पर दिखा न सके । जिसे एमवी एक्ट में कार्यवाही की गयी । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
- सुरेश पासी पुत्र हरीराम पासी नि0 पूरे भवन मजरे रूदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- राज कुमार पुत्र हरीराम नि0 मेढ़ौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
- राम सागर उर्फ सागर पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 मेढौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
- मु0अ0सं0 289/2020 धारा 379,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 290/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 291/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 292/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- पिकअप वाहन संख्या यूपी 33 एटी 9803 (207 एमवी एक्ट में सीज)
बरामदगीः–
- 01 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
- कुल 30 ग्राम अवैध स्मैक
- चोरी के 02 अदद सोलर पैनल
- चोरी करने के उपकरण रिंच आदि
- चोरी करने में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन संख्या यूपी 33 एटी 9803 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम– - उ0नि0 गिरिजेश प्रताप नरायण मिश्र थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
- उ0नि0 इंग्लेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
- का0 मृत्युंजय यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
- का0 पंकज कुमार थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
- का0 दीपक शुक्ला थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
आपराधिक इतिहास– अभियुक्त सुरेश पासी पुत्र हरीराम - मु0अ0सं0 1209/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 255/14 धारा 307,379,411,506 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 443/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 396/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 389/18 धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 102/18 धारा 379,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 442/19 धारा 323,504,506 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।