लखनऊ। चौक के अशरफाबाद इलाके में रविवार सुबह लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रायफल बरामद कर ली है। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक अशरफाबाद चौक निवासी संजय की भूसा की दुकान है। उन्होंने अपने नौकर सुशील को शनिवार शाम 400 रुपये दिये थे। रविवार सुबह सुशील नशे में धुत होकर उनके घर पर पहुंचा और सजंय के बेटे कार्तिक से विवाद करने लगा। इस पर कार्तिक ने सुशील की पिटाई शुरू कर दी। युवक को पिटता देख हसीब, सूफियान और नगर निगम के कर्मचारी मोबिन उर्फ बल्लू बीचबचाव करने पहुंचे तो वह इन तीनों से उलझ गया। इसी बीच संजय भी पहुंच गया और हसीब, सूफियान व मोबिन से हाथापाई शुरू हो गई।
इस बीच भीड़ जुटने लगी और लोग हसीब व मोबिन की तरफ से बोलने लगे तो कार्तिक ने घर से पिता की लाइसेंसी रायफल लाकर फायर कर दिया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने रायफल की नाल ऊपर कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के मुताबिक फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने दोनों को पक्षों को थाने लेकर वहां एक की तहरीर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपी संजय के घर से लाइसेंसी रायफल व खोखा बरामद कर लिया है। दोनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक रायफल का लाइसेंस संजय के नाम से है, फायरिंग बेटे कार्तिक ने की थी। जांच के बाद लाइसेंस निरस्त करने की एक रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।