बरेली। बिथरी पुलिस ने ई-रिक्शा चालक कमल हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। कमल की हत्या उसके ही खास दोस्त ने बैट्री लूट की नीयत से की थी। पुलिस ने हत्यारोपित दोस्त व उसके साथी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट के साथ चोरी गई बैट्री को बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
छह जून को बड़ा बाईपास पर ढाबे के पीछे इटौआ बेनीराम निवासी नारायण दास बाबू के खेत में शव मिला था। उसके सिर व गले में घाव थे। पुलिस जांच में उसकी पहचान कपूर नगला मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर निवासी कमल पुत्र बाबूराम के रूप में हुई थी। वह बारादरी के जोगीनवादा में किराये के मकान में रहता था।
गायब थीं ई-रिक्शा की बैट्रियां
पुलिस ने ई-रिक्शा सेटेलाइट पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया लेकिन उसकी बैट्रियां गायब थीं। जांच में आया कि ई-रिक्शा में कुछ दिन पहले ही 28 हजार रुपए की नई बैट्रियां पड़ी थीं। पड़ताल के दौरान कमल के दोस्त विशाल के बारे में पता चला तो पुलिस ने उसे उठा लिया।उसने घटना कुबूल करते हुए बताया कि बैट्रियां लूटने के लिए उसने दोस्त इशाक के साथ मिलकर उसका ई-रिक्शा गेहूं लाने के लिए बुक किया। इटौआ पहुंचने पर उसने कमल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए भागा तो उसके गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद विनोद और इशाक ई-रिक्शा से वापस सेटेलाइट आए और बैट्रियां निकालकर फरार हो गए। उन्होंने कमल का मोबाइल नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने कमल का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा हत्या में तरमीम कर लिया है। एसएसपी ने राजफाश करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की बात कही है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि बैट्री लूट के लिए कमल की हत्या की गई थी। हत्या का खुलासा कर दिया गया है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।