कानपुर नजीराबाद पुलिस ने रविवार रात विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के घर पर उसके भाइयों की तलाश में छापा मारा। जय के भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपित हैं। पुलिस के तलाशी अभियान में घर से कोई भी नहीं मिला।
पुलिस ने पिछले दिनों जय बाजपेई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस मुकदमे में जय बाजपेई के भाई राजय, अजय और शोभित बाजपेई को ही आरोपित बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से जय बाजपेई के तीनो भाई फरार हैं। रविवार रात लगभग 1:45 बजे नजीराबाद पुलिस ने हर्ष नगर स्थित जय बाजपेई के घर पर दबिश दी। पुलिस टीम में लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिसकर्मियों ने चार मंजिला मकान को ऊपर से नीचे तक चेक किया लेकिन कोई भी आरोपित घर में नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम लौट गई।
एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जय बाजपेई की संपत्ति कुर करने की तैयारी चल रही है। नियमों के मुताबिक जय बाजपेई की सभी घोषित-अघोषित संपत्तियां जब्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जय बाजपेई के फरार भाइयों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।