img

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी । जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील अमेठी अंतर्गत ग्राम सरैया दुबान में 240 पशुओं की क्षमता वाले 1.20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराया गया है। जिसमें 4 शेड, ऑफिस, भूसा गोदाम, 3 चरही, 4 कैटल शेड व सोलर पैनल आदि हैं। जिलाधिकारी ने वृहद गौ संरक्षण केंद्र के चारों ओर गहरी खाई खुदवा कर उसमें पानी भरवाने के निर्देश दिए तथा छायादार पेड़ लगाने को कहा, इस दौरान उन्होंने वृहद गौ संरक्षण केंद्र में कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को मा. सांसद महोदया द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा उससे पहले कार्यदाई संस्था को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अमेठी में 200 पशुओं की छमता वाले 1.74 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की प्रगति बहुत ही धीमी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था नगर पंचायत अमेठी को कार्य की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कान्हा गौशाला में अभी तक बाउंड्री वाल का निर्माण तथा मिट्टी भराई का कार्य हुआ है, शेष कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश पाठक, उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।