पीलीभीत भूखे प्यासे श्रमिकों की मौत नहीं की जाएगी बर्दाश्त शैलेन्द्र शर्मा(शैली) रेलमंत्री का पुतला फूंक कर माँगा शिवसेना ने इस्तीफा । शिवसेना पीलीभीत के अध्यक्ष शैली शर्मा व उनके साथ सभी पदाधिकारियों ने फूंका रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला । श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अपने गंतव्य स्थान पर समय से ना पहुंचने पर श्रमिकों को 15-20 घंटे की यात्रा 60-80 घण्टे में भारत भ्रमण करते हुए पूरी कराई जा रही है।
ट्रेन में भूखे प्यासे श्रमिकों को हो रही मौतों के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने लॉक डॉउन का पालन करते हुए अपने अपने निवास के सामने रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगते हुए रेल मंत्री का पुतला फूका व रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए । पीलीभीत में शिवसेना अध्यक्ष शैली शर्मा ने अपने निवास स्थान होली का चौराहा , निकट- रघुवर सिंह की कोठी के सामने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए रेल मंत्री का पुतला फूंका और कहा कि पहले सड़क पर फिर ट्रेक पर और अब ट्रैन में भूख प्यास से प्रवासी मरने को मजबूर है, दो दिन के बदले 9 दिन बाद अपने गंतव्य पर भूखे प्यासे प्रवासी पहुँच रहे हैं।
जिससे एक ही दिन में भूख प्यास से मरने वालों की संख्या अब तक 7 हो गई है। यदि स्थिति यही रही तो आगे भी और मौतें हो सकती हैं। ट्रैन सफ़र में इन मौतों का सिर्फ एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है वो है रेल मंत्री पीयूष गोयल। उन्हें तुरंत रेल मंत्री के पद से बर्खास्त करते हुए इन मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए जेल भेजा जाना चाहिए। रेल मंत्री लगातार झूठ बोल कर लोगों को भृमित कर रहे हैं। इन रेल मंत्री को उन्हीं प्रवासी श्रमिकों के साथ भूखा प्यासा रहकर 80 घण्टे की यात्रा पर जेल भेजा जाना चाहिए तब इन्हें पता लगेगा कि ये मौत का सफ़र कैसा होता है???
पुतला फूंकने बालों में हर्षित गंगवार, राजू मौर्या, नितिन गुप्ता, निखिल, अमित शर्मा, जितेन्द्र मौर्या, विशेष शर्मा, राजेश मौर्या आदि शिवसैनिक शामिल रहे।