img

[object Promise]
रिपोर्ट ज़ाहिद अली पीलीभीत

कानपुर में हुए पुलिस हत्याकांड को लेकर शिवसेना के पदाधिकारियों ने छतरी चौराहे पर बने शहीद स्तम्भ पर कानपुर में शहीद हुए सभी आठ पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने गहन चिंतन किया।

शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह जी ने कहा कि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की चिता अभी ठंडी भी नही हुई थी, कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होने कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को पांच-पाँच करोड़ रुपये और सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मिलेंगे।

शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने में आज पण्डित अमित शर्मा, हर्षित गंगवार, राजू मौर्या, केशव, निखिल, अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश महासचिव आकाश सक्सेना, जिला अध्यक्ष गौरव दीक्षित, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आशीष लोधी, जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा, विक्रान्त श्रीवास्तव, करन कुमार, शानू मौर्या, अक्षय, निखिल, कपिल गंगवार, हर्ष आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।