बरेली । राजेंद्र नगर में रामजानकी मंदिर के पास बीच सड़क पर बाइक सवार छात्र से मारपीट करने के आरोपी अजितेश और उसके साथी वैभव गंंगवार को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र नगर में रामजानकी मंदिर के पास बीच सड़क पर दादा की सांस की दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार छात्र से मारपीट की थी। कार को ओवरटेक करने से गुस्साए अजितेश ने पहले मारपीट की उसके बाद थाने में हंगामा किया। पुलिसकर्मियों के रोकने के दौरान धक्का मुक्की करते हुए धमकी भी दी। मामले में पीडित छात्र ने आरोपित के खिलाफ लूट, मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
जनकपुरी निवासी दीपांशु ने बताया कि उनके पिता का मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार रात को वह दादा की दवा लेकर वह बाइक से वापस लौट रहा था। रामजानकी मंदिर के पास उसने एक कार को ओवरटेक किया। इतने में कार सवार युवक ने रफ्तार बढ़ाई और कार बाइक के सामने लगा दी। अचानक ब्रेक मारने व कार की ठोकर लगने से बाइक नीचे गिर गई। कार से अजितेश उतरा और गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। दीपांशु ने आरोप लगाया कि उसका सिर पकड़ा और बिजली पोल में मार दिया। अजितेश के साथ उसका दोस्त वैभव गंगवार भी था। उसके दोनों गनर भी मौके पर थे।
आरोप लगाया कि नशे में बीच सड़क पर अजितेश मारपीट करता रहा। विवाद गाड़ी ओवरटेक का था मगर आरोपित अचानक उससे अन्य बात करने लगा। पूरे प्रकरण का वीडियो बनाने के बाद वह थाने आए तो पीछे से अजितेश ने आकर वहां हंगामा किया। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित हिरासत में है। प्रेम विवाह कर पिछले साल चर्चा में आए अजितेश ने थाने से ही पत्नी साक्षी को फोन कर घटना की सूचना दी।
मैं घर की तरफ जा रहा था। यह युवक अचानक से गाड़ी के सामने आ गया। फिर कार की विंडो के पास आकर मेरा कालर पकड़ लिया इसलिए मजबूर होकर मुझे भी उस पर हाथ उठाना पड़ा।– अजितेश, आरोपित
अजितेश के खिलाफ मोबाइल लूट, जो कि बाद में बरामद कर लिया गया और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह नशे में लग रहा था इसलिए मेडिकल कराया है। वह हिरासत में है। उसके साथ दो गनर भी थे, उनके बयान लिए गए है। अब दोनोंं को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। – बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रेमनगर