img

[object Promise]

22 जून से 28 जून 2020 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह।

वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें…….डीएम।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

[object Promise]

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से प्रथम त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जन जागरूकता कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जून से 28 जून 2020 तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, अत्यधिक स्पीड से वाहन ना चलाएं तथा यातायात के सभी नियमों का पूर्णतया पालन करें। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर लोगों में जागरूकता लाने हेतु आज इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हेलमेट न लगाने पर दो लोगों का चालान करने के निर्देश दिए तथा उप जिलाधिकारी गौरीगंज को कलेक्ट्रेट परिसर में बिना हेलमेट लगाए वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी गौरीगंज महात्मा सिंह, एआरटीओ माला बाजपेई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।