रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर/कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश के मा0 मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में वाह्य रोगी विभाग, आकस्मिक कक्ष, डायलसिस सेन्टर, आइसोलेशन वार्ड, दन्त रोग विभाग, जनरल वार्ड में स्थित मानसिक रोग विभाग, पिडियाट्रिक वार्ड, आर्थो वार्ड, मेडिकल वार्ड एवं कोरोना वायरस से सम्बन्धित ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि आपातकालीन सेवा व ओ0पी0डी0 सेवा पूर्व की तरह किन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संचालन प्रारम्भ कराये जाय। इसी के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ पी0पी0ई0 किट, मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग कर स्वयं को संरक्षित रखते हुए सेवा योगदान प्रदान करें। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क का प्रयोग करायें तथा चिकित्सालय का नियमित सेनेटाइजेशन भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की शत-प्रतिशत थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही उनको उनके गन्तव्य तक छोड़ा जाय। संदिग्ध पाये जाने पर उन सब को फैसेलिटी क्वारंटाइन कर उनकी जॉच करायी जाय। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आर0ए0 वर्मा, महामंत्री विजय त्रिपाठी, महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं कृपा शंकर मिश्र, प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात मा0 जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्पादक/सवांददाताओं के साथ प्रेसवार्ता की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी0बी0 सिंह, संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ0 ओ0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल, तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव सहित आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।