img

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। मुसाफिरखाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल ने कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के चलते तीन महने की फीस माफ करने का फैसला किया है। सन्त बैताली साहब कान्वेंट स्कूल बहोरखा शाहगढ़ अमेठी के प्रबंधक श्याम नारायण यादव ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया कि उनके स्कूल में समाज के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राएं उनके यहां पढ़ते हैं। ऐसे में सभी अभिभावकों के लिए यह संभव नहीं है कि वे फीस भर पाएं। इसलिए स्कूल ने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है।उनका कहना है कि पूरे विश्व भर में फैली इस महामारी की घड़ी में सन्त बैताली कान्वेन्ट स्कूल बहोरखा सभी अभिभावकों के साथ है। स्कूल के प्रबंधक के इस फीस माफ करने की पहल से अभिभावकों ने प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए खुशी व्यक्त की है बहुत से अभिभवक ने उनसे संपर्क भी किया है। वही संत बैताली कान्वेन्ट स्कूल के टीचर अंकित यादव का कहना है। कि इससे समाज से पॉजिटिव रिस्पॉन्स फैलेगा।