img

[object Promise]

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण में उत्तर प्रदेश में अपना पांव तेजी से जमा लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगी है, लेकिन मृतकों तथा संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।

देश में सुहागनगरी के नाम से विख्यात फिरोजाबाद में बहुजन समाज पार्टी की पार्षद ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया। इस तरह से प्रदेश में अब मृतकों की संख्या 206 हो गई है, जबकि संक्रमितों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। फीरोजाबाद में कोविड अस्पताल में तीन दिन से भर्ती बहुजन समाज पार्टी की पार्षद की आज मौत हो गई। आगरा में कराई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में अब तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 236 संक्रमित मिले हैं।

मेरठ में भी एक ही परिवार की छह महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से खलबली मची है। इनमें पांच महिलाएं हैं और एक ढाई वर्ष की बच्ची है। थाना कोतवाली में जामा मस्जिद तहसील मेरठ निवासी एक हैंडलूम व्यापारी की मौत हो गई थी। उनके घर में छह सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इसमें पांच महिलाएं और एक ढाई साल की बच्ची भी शामिल है। सभी मरीजों को कोविड केंद्रों में भर्ती करा दिया है।

प्रदेश में शुक्रवार को भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही। कल 275 को मिलाकर 7445 संक्रमित हैं। कल भी सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि अब कुल मृतकों की संख्या 206 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 14653 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई।

एक दिन में ही करीब दस हजार नमूने जांच गए। बाकी बैकलाग नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 275 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें 86 प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 2012 प्रवासी मजदूर कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7445 पहुंच गया है। वहीं 195 मरीज और स्वस्थ हुए। अब तक 4410 रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल मरीजों के 59.3 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 2834 हैं।

यूपी में बीते 24 घंटे में जिन सात लोगों की कोरोना वायरस ने जान ली उनमें लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, नोएडा, अंबेडकरनगर व उन्नाव का एक-एक संक्रमित शामिल है।

प्रदेश में शुक्रवार को 275 कोरोना संक्रमितों में अमेठी में सर्वाधिक 37, गाजियाबाद में 16, नोएडा में 10, अलीगढ़ में 14, बहराइच, प्रतापगढ़ में दो-दो, सुल्तानपुर में पांच, बाराबंकी व गोंडा में तीन-तीन, अयोध्या में नौ, बलरामपुर व लखीमपुर में एक-एक, अंबेडकरनगर में पांच, हरदोई में सात, लखनऊ में 11, बस्ती में तीन, संतकबीरनगर में एक, गोरखपुर में तीन, देवरिया, कुशीनगर, कानपुर देहात, महोबा, कन्नौज, अमरोहा, बुलंदशहर, शामली में एक-एक, सिद्धार्थनगर में सात, कानपुर में 15, चित्रकूट, इटावा व फतेहपुर व रामपुर में तीन-तीन, मेरठ में 11, बिजनौर में सात, सहारनपुर में आठ, मुजफ्फरनगर में 12, शामली में एक, बागपत, एटा में दो-दो, आगरा में पांच, फीरोजाबाद में छह कोरोना संक्रमित शामिल हैैं। इस तरह अब तक कुल 7445 मरीज मिल चुके हैं।

दूसरे राज्यों से यूपी वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों में से 1048550 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, इसमें से 64716 के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अब तक 2012 प्रवासी श्रमिक संक्रमित मिले हैं यानी कुल मरीजों का 23 फीसद रोगी प्रवासी मजदूर हैं।