img

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:हर्ष यादव

मुसाफिरखाना। लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों के लिए पैकेज देकर राहत दी है। वहीं स्थानीय स्तर पर लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है ,लेकिन कादू नाला मुसाफिरखाना में जंगली बंदरो की भोजन की समस्या का संज्ञान लेते हुए स्थानीय निवासी अमित यादव व अक्षय प्रताप यादव कुलदीप यादव सतीश यादव आशीष यादव मंजीत यादव ने जगंल में विचरण करने वाले बंदरों के झुंड को भोजन खिलाया । भींगे चने, खीरा, व बिस्किट का प्रबंध करके बंदरों को खिलाया। सभी ग्रामीण अपने घरों में लॉक हैं। वे लॉकडाउन नियम का पालन कर रहे हैं। ऐसे में जंगल में विचरण करने वाले बदंर को पेट भरने की कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।