img

[object Promise]
पीलीभीत बीसलपुर गांव में खेतों से लेकर घरों तक ग्रामीणों के सिर पर मंडरा रहा है बिजली का खतरा लेकिन किसी भी बिधुत बिभाग के अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है l गांव गोबल पतिपुरा में पिछले 20बर्स पुर्ब बिधुत लाइन को बिछाया गया था l जो कि आज के दिन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है और मौत की दावत बांट रही है l यहां तक कि लाइन एक ग्रामीण के छत के ऊपर से पड़ी हुई है लेकिन विभागीय अधिकारी इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं l
[object Promise]
इससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग एक अनहोनी घटना की आस लगाए बैठा हुआ है l गांव गोबल पति पुरा के कुलदीप ने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखकर गांव में तिरछे खड़े पोल व जर्जर लाइन एवं छातो के ऊपर से गुजर रही लाइन को ठीक कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को ट्वीट भी किया था l लेकिन कार्यवाही तो हुई लेकिन कार्रवाई के नाम पर गांव में खानापूर्ती ही की गई है l अगर यही हाल रहा तो छत के ऊपर पड़ी लाइन से एक दिन बड़ी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा या फिर कोई और विभाग इसका कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है l
लाइनमैन रामनरेश से का कहना है कि कोई भी क्षतिग्रस्त लाइन नहीं है लाइन पूर्ण रूप से सही है लाख डाउन में किसी भी प्रकार का कोई भी लाइन पर सुधार कार्य नहीं किया जा सकता है लाइनमैन का कहना है कि अगर कोई घटना भी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदार स्वय सरकार होगी ना कि मैं होगा l