समय रहते दलित पिछड़े नहीं चेते तो शिक्षा से भी वंचित कर देगी भाजपा-धर्मेंद्र यादव
अमेठी।देश के चर्चित नेताओं में शुमार समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने गत 27 मई को भाजपा सरकार के 06 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की नीतियों को दलित पिछड़ा विरोधी बताते हुए जोरदार हमला बोला ।पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार के छह वर्ष के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल देश के शोषित समाज के लिए काला अध्याय से कम नही है ।पूर्व सांसद ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित ओबीसी मजदूर गरीब के हक की लूट जितनी भी कर सकती है ,जहाँ भी कर सकती है ,जैसे भी कर सकती है उसे करने में बिल्कुल चूकती नही है ।उन्होंने कहा कि बिना आईएएस की परीक्षा पास किए बगैर सीधे संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्तियों का मामला हो या यूपी में शिक्षक भर्ती करनी हो या मेडिकल कालेजों में दाखिला के मामला हो हर जगह पिछड़ों दलितों का हक मारा जा रहा है ।वंचित समाज को यह सोचना पड़ेगा कि वे कब तक अपने अधिकारों के हनन को सहन करेंगे ।उन्होंने कहा कि अगर यह समाज समय रहते नही चेता तो वह दिन दूर नही जब हमें नौकरियां तो दूर शिक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई बदायूं लोक सभा का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके धर्मेंद्र यादव सामाजिक सरोकार व जोश से सरोबोर नेताओ में शुमार है ।पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार पर यह गम्भीर आरोप कई मामलों में महत्वपूर्ण है ।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पूर्व सांसद एक तरफ जहां देश भर के दलितों व पिछड़ों को एकजुट कर एक मंच पर लाने की कोशिश मानी जा रही हैं वही उनके इस बयान के सपा के दृष्टिकोण को भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा के तौर पर एक बड़ी पहल मानी जा रही है ।दरअसल धर्मेंद्र यादव की जमीनी पकड़ व उनके सामाजिक न्याय की अवधारणा के प्रति संकल्प को दरसाता है ।सदन में रहते हुये धर्मेन्द्र यादव पिछड़ों दलितों की लड़ाई लड़ते हुये सरकार को घेरा है जिससे सरकारों को बैकफुट पर आना ।
सामाजिक न्याय के मुददों पर कई बार धर्मेन्द्र यादव के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़े हैं !
।पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के कड़े विरोध के चलते सरकार को 13 पॉइंट रोस्टर वापस लेकर 200 पॉइंट रोस्टर लागू करना पड़ा ।उन्होंने उच्चतर शिक्षा के मामले में दलितों व पिछडो के मुद्दों को मजबूती से उठाने के काम किया।भाजपा सरकार के कार्यकाल में संघ लोक सेवा आयोग व विभिन्न आयोगों द्वारा की गई शायद ही कोई भर्ती हो जिसमें अनियमितता के आरोप न लगे हो हो ।इसके अलावा तमाम समाजिक मुद्दों पर सामाजिक न्याय के आंदोलनों को गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है।वर्तमान की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हुआ है ,दलितों पिछड़ों के आरछण पर कुठाराघात कर आरछण का गला घोट रही है भाजपा सरकार !आने वाले 2022 में हम सभी को साथ लेकर सबके बीच जाकर सरकार बनाने का काम करेगे।जिससे हर वर्ग को उसका सम्मान और अधिकार मिल सके !