रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मनरेगा कन्वर्जेंस विभागों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समस्त कार्यदायी संस्था, पीडब्ल्यूडी, लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग, शारदा खंड 41,49 उद्यान विभाग मत्स्य विभाग के अधिशासी अभियंता एवं समस्त अवर अभियंता प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा योजना से अन्य कार्य संस्थाओं द्वारा कार्य कराए जाने के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसे सहायक अभियंता डीआरडीए अजय श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री मोइन अहमद द्वारा प्रदान किया गया
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्वर्जेंस विभागों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए मनरेगा से प्रवासी श्रमिकों सहित जॉब कार्ड धारक परिवारों को कार्यों पर नियोजित करने के निर्देश दिए गए।उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्री आशुतोष दुबे एवं उपायुक्त श्रम रोजगार मीनाक्षी ने भी कन्वर्जंस विभाग को कार्य कराने व एमआईएस एवं मस्टररोल निर्गत करने तथा भुगतान संबंधी प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।