img

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 11 जुलाई/ महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज विकास क्षेत्र भदैयॉ के ग्राम पखरौली में पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था की हकीकत जानने हेतु ग्राम पंचायत पखरौली में निर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण किया, जिसके माध्यम से गॉव में जल आपूर्ति होती है। उन्होंने अवगत कराया कि मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार का *हर घर जल* का सपना साकार हो रहा है। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय पखरौली पर पहुँचकर महानिदेशक महोदय ने उपस्थित जन समुदाय से संवाद स्थपित किया। उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, जल निकासी एवं वृक्षारोपण ग्रामीण विकास के प्रमुख कारक हैं, जिसे हर व्यक्ति के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि मौसम संचारी रोगों के संक्रमण के अनुकूल है और जल जमाव से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों में वृद्धि होती है। अतः किसी भी दशा में जल जमाव न होने दें। विद्यालय परिसर के जल की निकासी कराने हेतु उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ को निर्देशित किया। उन्होंने अवगत कराया कि 70 प्रतिशत बीमारियाँ दूषित जल को पीने से होती हैं, जिसके अन्तर्गत पोलियो, हेपेटाईटिस, टाईफाइड, कालरा एवं आन्त्रशोथ जैसी बीमारियाँ सम्मिलित हैं अतः शौचालयों के पानी के समुचित प्रबन्ध हेतु 02 गढ्ढे युक्त शौंचालय निर्मित करायें। उन्होंने कोविड-19 की जागरूकता के सम्बन्ध में जनता से जानकारी चाही तथा अवगत कराया कि सुरक्षा उपायों का अनुपालन ही एकमात्र उपचार है। महानिदेशक महोदय ने बताया कि वातावरण की स्वच्छता से मन और आत्मा दोनों शुद्ध होती है अतः आप लोग अपने खान-पान, रहन-सहन की स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण अवश्य करें। सत्य बातों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारने तथा समाजोपयोगी बनाने वाला व्यक्ति समाज के सजगप्रहरी के रूप में पहचाना जाता है। इसके पश्चात महानिदेशक ने वातावरण की स्वच्छता के प्रतीक स्वरूप विद्यालय परिसर में आम का वृक्ष रोपित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राज कमल यादव ने कोविड-19, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने संचारी रोगों, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने शुद्ध पेयजल एवं वृक्षारोपण एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने स्वच्छता के सम्बन्ध में, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार ने अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, सीओ लम्भुआ लालचन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर0 एस0 यादव, खण्ड विकास अधिकारी भदैयॉ राम मिलन वर्मा, तहसीलदार लम्भुआ जितेन्द्र गौतम, सीडीपीओ भदैयॉ, ग्राम प्रधान राम कलप वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।